Publish Date: Sun, 2/Feb2020
-
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह ने टीम के साथ शहीन बाग का किया दौरा
-
बंद रास्तों की वजह से वोटर को होने वाली परेशानी पर किस वैकल्पिक रास्ते का इस्तेमाल किया जा सकता है
R24News : दिल्ली में सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की जगहें लगातार बढ़ रही हैं। शाहीन बाग और जामिया यूनिवर्सिटी से शुरू हुआ विरोध दिल्ली में 20 जगहों तक पहुंच चुका है। इसे लेकर चुनाव आयोग और पर्यवेक्षक भी चिंतित हैं। शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह जिला चुनाव अधिकारी व पुलिस अमले के साथ शाहीन बाग के आसपास के मतदान केंद्र व बूथों का जायजा लिया। बंद रास्तों की वजह से वोटर को होने वाली परेशानी पर किस वैकल्पिक रास्ते का इस्तेमाल किया जा सकता है, ये भी देखा। यह जानकारी शाम को मुख्य चुनाव आयुक्त की बैठक में भी दी गई। बता दें कि शाहीन बाग में करीब 45 दिन से प्रोटेस्ट हो रहा है।
नेताओं के बिगड़े बोल पर पुलिस भी दर्ज कर सकती है मुकदमा
नेताओं के बिगड़े बोल पर चुनाव आयोग लगातार कार्रवाई कर रहा है। लेकिन दिल्ली पुलिस ने अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है। जबकि दो धर्म, दो समुदाय या समाज के बीच नफरत फैलाने के मामले में पुलिस की आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर सकती है। आयोग ने शुक्रवार को दो बैठकें की। पहली बैठक मुख्य चुनाव अधिकारी, मुख्य सचिव, पुलिस आयुक्त और दिल्ली प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की। दूसरी बैठक मुख्य सचिव, पुलिस आयुक्त, गृह सचिव, वित्त सचिव के साथ की जिसमें स्मूथ चुनाव कराने की तैयारी का जायजा लिया।
उत्तर पूर्वी दिल्ली में 10 जगह विरोध प्रदर्शन
चुनाव आयोग पर्यवेक्षकों व जिला चुनाव अधिकारी और पुलिस अधिकारियों ने अब दिल्ली में 41 प्वाइंट गड़बड़ी की आशंका वाले पॉकेट्स में शामिल कर लिए हैं। इन प्वाइंट पर पुलिस की अतिरिक्त तैनाती रहेगी। दक्षिण पूर्व जिला में गेट-7 जामिया यूनिवर्सिटी, शाहीन बाग रोड नंबर 13, लाला लाजपत राय मार्ग निजामुद्दीन, दक्षिण जिला में दांडी पार्क हौज रानी मालवीय नगर, मध्य जिला में तुर्कमान गेट, उत्तर जिला में इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास, डेयरी वाला पार्क आजाद मार्केट जंगल वाली मस्जिद, शाही ईदगाह के ईस्ट गेट पर विरोध प्रदर्शन लगातार चल रहे हैं।

