Publish Date:Mon, 02/March2020
R24News : Sultan Azlan Shah Cup 2020: कोरोना वायरस की चपेट में लोगों के साथ-साथ खेल भी आ गए हैं, क्योंकि इस वायरस के कारण खिलाड़ियों की जान खतरे में रहती है। ऐसे में खेलों पर भी इस खतरनाक वायरस का असर पड़ रहा है। यहां तक कि अगले महीने अप्रैल में होने वाले हॉकी के बड़े टूर्नामेंट सुल्तान अजलन शाह कप को भी स्थगित करना पड़ा है।
अजलन शाब कप हॉकी टूर्नामेंट कोरोना वायरस के कारण स्थिगित कर दिया गया है, क्योंकि दुनियाभर में ये बीमारी अपने पैर पसार रही है। ये हॉकी टूर्नामेंट 11 अप्रैल से 18 अप्रैल तक मलेशिया के इपोह में होना था, जिसे आयोजकों ने आगे खिसका दिया है। आयोजकों ने अजलन शाह कप की नई तारीख भी जारी कर दी है। उन्होंने जानकारी दी है कि ये कप 24 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच आयोजित होगा।


