Publish Date:Thu, 06 Feb 2020
R24news :पटना केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि शाहीन बाग सुसाइड बॉम्बर (आत्मघाती हमलावर) का जत्था बनता जा रहा है। देश की राजधानी में देश के खिलाफ ही बड़ी साजिश चल रही है। शाहीन बाग में एक महिला का बच्चा ठंड में मर जाता है और वो महिला कहती है कि मेरा बच्चा शहीद हुआ है। ये सुसाइड बॉम्बर नहीं है तो और क्या है? अगर भारत को बचाना है तो ‘सुसाइड बम, खिलाफत आंदोलन-2’ से देश को सजग करना होगा।
- केंद्रीय मंत्री ने कहा- भारत को सुसाइड बम से बचाना है तो पूरे देश को सजग करना होगा
- दिल्ली में शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ पिछले डेढ़ महीने से धरने पर बैठे हैं हजारों लोग
डेढ़ महीने से धरने पर बैठे हैं हजारों लोग
दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हजारों लोग पिछले डेढ़ महीने से धरने पर बैठे हुए हैं। लोग सरकार से लगातार सीएए को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। साथ ही सरकार से मांग कर रहे हैं देश में कभी भी एनआरसी लागू नहीं हो। धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि जब तक सरकार सीएए वापस नहीं लेगी तब तक आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे। शाहीन बाग में चल रहे धरने की वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है।