Publish Date:Sat, 29/Feb2020
-
चार दुकानें क्षतिग्रस्त, पेयजल की पाइपलाइन को किया ध्वस्त
-
बिरनी में अनियंत्रित ट्रक ने कई दुकानों को तोड़ा
R24News : गिरिडीह-डुमरी मार्ग पर लटकट्टो सीआरपीएफ पिकेट के निकट गुरुवार की देर रात एक वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक जितेंद्र सिंह की मौत हो गई जबकि रंजीत कुमार नामक युवक जख्मी हो गया। जितेंद्र कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के हीरोडीह पपरामो गांव का रहनेवाला था जबकि रंजीत रजौली का रहने वाला है। जितेंद्र एवं रंजीत जयनगर से गिरिडीह जिले के पीरटांड़ थाना अंतर्गत पालगंज अपने एक परिचित के घर आए थे। गुरुवार की रात्रि दोनों बाइक से पालगंज से जयनगर के लिए निकले थे। इस दौरान लटकट्टो पिकेट के पास अज्ञात वाहन की चपेट में बाइक आ गई। इससे मौके पर ही जितेंद्र की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पिकेट के जवान वहां पहुंचे और दोनों को 108 एंबुलेंस से डुमरी रेफरल अस्पताल ले गए। जांच के बाद चिकित्सक ने जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
इधर जयनगर से जितेंद्र के बड़े भाई रंजीत भी अस्पताल पहुंच गए। उसने बताया कि जितेंद्र के साथ उसने गुरुवार की सुबह नाश्ता किया था। दादी को डॉक्टर के पास दिखाने बाइक से उसे जाना था। तभी जितेंद्र ने बाइक की चाबी ले ली और कहा कि उसे एक रिश्तेदार के घर जाना है। हमने उससे चाबी छीन ली। तब वह गांव के एक दोस्त की बाइक लेकर कब निकल गया वह पता ही नहीं चल पाया। देर रात्रि को जितेंद्र के घायल दोस्त रंजीत ने फोन कर बताया कि जितेंद्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। घटनास्थल मधुबन थाना क्षेत्र में है। मधुबन पुलिस अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया।
जुटहाआम सरिया मुख्य मार्ग पर मंझिलाडीह में गुरुवार रात्रि को आयरन स्पंज लदा ट्रक अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गया जिससे चार दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रक ने पेयजल की पाइपलाइन को भी ध्वस्त कर दिया। ट्रक का चालक व उपचालक घटनास्थल पर ट्रक को छोड़ फरार हो गया। ट्रक के दुकानों में घुसते ही आवाज सुन अगल बगल के ग्रामीण बाहर निकले और घटना की सूचना बिरनी पुलिस को दे दी। क्षतिग्रस्त दुकान के मालिक ट्रक के मालिक से मुआवजे की मांग कर रहे थे। शुक्रवार को ट्रक के मालिक ने घटनास्थल पर पहुंचकर उनसे वार्ता की। इस क्रम में जिला परिषद सदस्य कैलाश यादव, मुखिया प्रतिनिधि तारकेश्वर सिंह, माले नेता तथा एएसआई नवीन कुमार मिश्रा के समक्ष दुकानदारों ने कहा कि जो भी सामग्री दुकान में क्षतिग्रस्त हुई है वह ट्रक मालिक दे दें। वही उनलोगों के जीविकोपार्जन का स्त्रोत था। लोगों ने बताया कि ट्रक का इंश्योरेंस फाइल है। आयरन स्पंज लेकर वह गिरिडीह जा रहा था। दुकान में कोई भी नहीं था। यदि कोई होता तो उसकी जान भी चली गई होती। लोगों का कहना है कि मुकदमा दर्ज करने से उन दुकानदारों को क्या मिलेगा। इससे अच्छा है कि ट्रक मालिक उनकी दुकानों को बना दें। जब तक उनकी दुकान नहीं बनाई जाती है तब तक ट्रक को थाना जाने नहीं दिया जाएगा। -पुलिस पदाधिकारी क्या कहते हैं: एएसआई नवीन कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों से घटना की जानकारी ली। कहा कि क्षतिग्रस्त दुकान के मालिक व जनप्रतिनिधियों से ट्रक मालिक समझौते की बात कर रहे हैं । ट्रक पर आयरन स्पंज लदा हुआ है इसलिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ट्रक पाइपलाइन की मिट्टी में फंस गया है। उसे निकालकर थाना लाया जाएगा। समझौता में माले नेता इजरायल अंसारी, सहदेव यादव, सुरेश राम, टेकनारायण पंडित, अर्जुन महतो, हीरालाल यादव आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


