Publish Date:Thu, 20 Feb 2020
R24News : हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 60.50 अंक गिरकर 41,262.50 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6.90 अंक कमजोर होकर 12,119.00 पर खुला। निफ्टी के 50 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान 26 लाल निशान और दो शेयर बिना बदलाव के कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स कल अंक बढ़कर 41,323.00 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 137.80 (1.15%) अंक उछलकर 12,130.30 पर बंद हुआ।
घरेलू शेयर बाजारों की नरम शुरुआत तथा कच्चा तेल की कीमतें बढ़ने से गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 26 पैसे गिरकर 71.80 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। कारोबारियों ने बताया कि इसके अलावा विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी रहने तथा कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर धारणा नरम बनी रही। कोरोना वायरस के संक्रमण से चीन में मरने वालों की संख्या 2,118 पर पहुंच गयी है। मंगलवार को रुपया 71.54 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
For more info kindly follow us on :