Publish Date:Sun, 16/Feb2020
-
झारखंड और दिल्ली चुनाव में फेल हो चुके चिराग के बिहार विधानसभा चुनाव अग्निपरीक्षा
-
तेजस्वी यादव ने भी 23 फरवरी से “बेरोजगारी हटाओ यात्रा” निकालने का ऐलान कर दिया है
R24News : बिहार विधानसभा चुनाव में अभी आठ महीने का वक्त बचा है लेकिन सारी पार्टियां चुनावी मोड में आ चुकी हैं। तेजस्वी यादव के बेरोजगारी हटाओ यात्रा के ऐलान के बाद लोजपा अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने भी बिहार में यात्रा पर निकलने का ऐलान कर दिया है। लोजपा के इस यात्रा का नारा होगा-बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट। 21 फरवरी से यात्रा की शुरूआत होगी। चिराग ने अपनी यात्रा को लेकर एक अलग टीम बनाई है। बता दें कि बिहार में चिराग की यह पहली यात्रा है। चिराग किस जगह से अपनी यात्रा की शुरूआत करेंगे यह अभी स्पष्ट नहीं है।
बिहार चुनाव चिराग के लिए अग्निपरीक्षा
लोजपा के अध्यक्ष पद की कमान संभालने के बाद चिराग पासवान के लिए बिहार विधानसभा चुनाव अग्निपरीक्षा है। अध्यक्ष बनने के बाद चिराग झारखंड और दिल्ली चुनाव में फेल हो चुके हैं। ऐसे में बिहार में अपना जनाधार बनाए रखना चिराग के लिए बड़ी चुनौती है। पिछले साल नवंबर में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने अपने बेटे चिराग को लोजपा के अध्यक्ष पद की कमान सौंपी थी।
23 से तेजस्वी की बिहार यात्रा
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पहले ही 23 फरवरी से यात्रा निकालने का ऐलान कर दिया है। यात्रा का नाम बेरोजगारी हटाओ यात्रा रखा गया है। यात्रा के लिए एक बस को रथ का रूप दिया गया है जो कि आधुनिक सुविधाओं से लैस है। 23 फरवरी को पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में सभा होगी। सभा में राजद के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। तेजस्वी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद रथ को हरी झंडी दिखाई जाएगी। रथ पर सवार होकर तेजस्वी पूरे बिहार का दौरा करेंगे और लोगों को बेरोजगारी के मुद्दे पर जाग्रत करेंगे।


