Publish Date:Sat, 15/Feb2020
R24News : बिग बॉस का फिनाले शनिवार को होनेवाला हैंl इसी बीच एक्स बिग बॉस की विनर शिल्पा शिंदे ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया हैl इसमें शिल्पा शिंदे ने स्वीकार किया है कि उनका सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अफेयर था और सिद्धार्थ शुक्ला का उनके प्रति व्यवहार बहुत डिमांडिंग, अपमानजनक और शारीरिक रूप से आक्रामक था। उन्होंने मांग की है कि उनके जैसा आदमी शो न जीत पाएl
बिग बॉस 13 का फिनाले आज है। हर कोई अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जिताने के लिए जोर दे रहा है लेकिन इस हाई-एनर्जी ड्रामा के बीच स्पॉट बॉय को दिए इंटरव्यू में शिल्पा शिंदे ने सिद्धार्थ शुक्ला और उनके बीच के अफेयर पर अपनी बात कही हैl
शिल्पा शिंदे भी बिग बॉस की विनर रह चुकी है। इस बारे में पूछे जाने पर शिल्पा शिंदे ने कहा, ‘हां, हमारे बीच अफेयर था और सिद्धार्थ शुक्ला इस रिश्ते में एक बहुत ही अपमानित करने वाला और आक्रामक व्यक्ति थे। वह मुझे बहुत मारता भी था।’ शिल्पा को यह देखकर बहुत गुस्सा आया है कि इतने सारे फैन्स उनके लिए चियर कर रहे हैं और इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि वह विनर की ट्रॉफी को अपने साथ घर ले जाए।
शिल्पा ने आगे कहा, ‘मैं वास्तव में ऐसा नहीं चाहती। सिद्धार्थ जैसा व्यक्ति इस शो को नहीं जीतना चाहिए। यह बहुत ही बुरा होगा। वह इसके लायक नहीं है, वह टाइटल के लायक नहीं है।’ शिल्पा शिंदे के इस खुलासे पर लोग कितना विश्वास करते है यह देखने लायक बात होगीl
सिद्धार्थ शुक्ला पिछले 140 दिनों से बिग बॉस के घर में है और कई ऐसे मौके आए हैं, जहां वह गुस्सा भी हुए हैंl दर्शकों ने अपनी नजर से परखा है और आज वह विनर बनने के एकदम करीब हैl ऐसे में शिल्पा शिंदे के खुलासे के टाइमिंग को लेकर भी लोग सवालिया निशान लगा रहे हैंl
For more info kindly follow us on :