Publish Date:Tue, 11 Feb 2020
R24News :नई दिल्ली, साल 2018-19 में ओएनजीसी (ONGC), इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation) और एनटीपीसी (NTPC) मुनाफे वाली टॉप तीन पीएसयू (PSU) रही थीं। वहीं, बीएसएनएल (BSNL), एयर इंडिया (Air India) और एमटीएनएल (MTNL) में लगातार तीसरे साल सबसे अधिक घाटा देखा गया। सोमवार को संसद में रखे गए एक सर्वे में इस बात का जिक्र किया गया है।सर्वे के अनुसार साल 2017-18 में मुनाफा पाने वाली स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया एमएसटीसी और चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन साल 2018-19 में घाटे में रही हैं।
सभी केंद्रीय पब्लिक सेक्टर की कंपनियों की सालाना आर्थिक स्थिति को मापने वाले पब्लिक एंटरप्राइजेज सर्वे 2018-19 के अनुसार, घाटे में रहने वाली टॉप 10 कंपनियों का पूरे साल में घाटे में रही सभी 70 केंद्रीय पब्लिक सेक्टर उद्यमों के कुल घाटे में 94.04 फीसद हिस्सा है।
टॉप तीन मुनाफे वाली पब्लिक सेक्टर की कंपनियों यानी ओएनजीसी, आईओसी और एनटीपीटी का सभी मुनाफे वाली केंद्रीय पब्लिक सेक्टर की कंपनियों द्वारा कमाए गए कुल मुनाफे में क्रमश: 15.3 फीसद, 9.68 फीसद और 6.73 फीसद हिस्सा है।
सर्वे के अनुसार, साल 2017-18 में मुनाफा पाने वाली स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, एमएसटीसी और चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन साल 2018-19 में घाटे में रही हैं। साथ ही ये टॉप-10 घाटे वाली कंपनियों में भी शामिल रही हैं।
साल 2018-19 में सभी केंद्रीय पब्लिक सेक्टर की कंपनियों की कुल आय 24,40,748 करोड़ रही है। यह साल 2017-18 में 20,32,001 करोड़ रुपये थी। इस तरह इसमें 20.12 फीसद का इजाफा हुआ है।
केंद्रीय पब्लिक सेक्टर की कंपनियों का एक्साइज ड्यूटी, कस्टम ड्यूटी, जीएसटी, कॉरपोरेट टैक्स, केंद्र सरकार के लोन पर ब्याज और लाभांश और दूसरे अन्य शुल्कों व टैक्स से सरकारी कोष में योगदान साल 2018-19 में 3,68,803 करोड़ रुपये रहा है। जबकि यह साल 2017-18 में 3,52,361 करोड़ रुपये था। इस तरह इसमें 4.67 फीसद का इजाफा हुआ है।
For more info kindly follow us on :