Publish Date: Thu, 23/Jan2020न्यूनतम जीडीपी विकास लक्ष्य को पूरा करने के लिए रियल एस्टेट सेक्टर में मांग को बढ़ाना जरूरी है और इसके एक निश्चित योजना होनी चाहिए।
R24 News : उद्योग चैंबर (CII) ने गुरुवार को सरकार से घर खरीदारों के लिए टैक्स में लाभ देने की बात कही, ताकि नकदी संकट से जूझ रहे रियल एस्टेट को बूस्ट किया जा सके। CII ने कहा कि 6 से 7 फीसद के न्यूनतम जीडीपी विकास लक्ष्य को पूरा करने के लिए रियल एस्टेट सेक्टर में मांग को बढ़ाना जरूरी है और इसके एक निश्चित योजना होनी चाहिए। एक बयान में कहा गया कि इस सेक्टर में मांग को बढ़ावा देने के लिए अधिक नकदी समर्थन और कई जरूरी कदम उठाने की जरूरत है।
बयान में कहा गया, ‘सीआईआई ने सरकार से आग्रह किया है कि वह घर खरीदारों को कर लाभ बढ़ाए और पिछले एक साल से तनाव और नकदी के मुद्दों से जूझ रहे इस सेक्टर में मांग को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आय सीमा बढ़ाए।’
सेक्टर ने अपने बजट पूर्व सुझावों के हिस्से के रूप में इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एक केंद्रित कार्य योजना का भी प्रस्ताव किया है। चैंबर ने मांग को बढ़ावा देने के लिए घर खरीदारों को अतिरिक्त कर लाभ देने का आग्रह किया। सरकार को पीएमएवाई योजना के तहत आय मानदंड को 12 और 18 लाख से बढ़ाकर 18 और 25 लाख रुपये करना चाहिए।
Posted By: Aditya Dubey R24 News