Publish Date:Sat, 18/Jan202016 जनवरी को रेलवे की ओर से सड़क निर्माण के विरोध में डीएवी स्कूल मैदान से लेकर बैंकमोड़ बिरसा चौक तक हंगामा और सड़क जाम के बाद लाठी चार्ज हुआ था।
R24 News : डीएवी स्कूल ग्राउंड को लेकर स्कूल के बच्चों के सड़क पर उतरने और पुलिस के लाठी भांजने से जुड़े मामले को उपायुक्त अमित कुमार ने गंभीरता से लिया है। शुक्रवार शाम जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक इंदू भूषण सिंह को शोकॉज किया। इसके साथ लाठी चार्ज करने वाले ऑन ड्यूटी आरपीएफ जवानों की लिस्ट डीआरएम से मांगी है। डीएवी स्कूल प्रबंधन को भी शोकॉज किया जाएगा।
गुरुवार को रेलवे की ओर से सड़क निर्माण के विरोध में डीएवी स्कूल मैदान से लेकर बैंकमोड़ बिरसा चौक तक हंगामा और सड़क जाम के बाद लाठी चार्ज हुआ था। जांच के लिए शुक्रवार को उपायुक्त के निर्देश पर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। इसमें एसडीएम राज महेश्वरम, डीएसपी लॉ एंड ऑडर मुकेश कुमार शामिल थे। कमेटी ने डीएवी स्कूल पहुंचकर प्रभारी प्राचार्य और बच्चों से जानकारी ली। देर शाम बंद लिफाफे में रिपोर्ट उपायुक्त को सौंप दी गई।
छात्र बोले, हमें किसी ने नहीं उकसाया : डीएवी के छात्र-छात्राओं से जब यह पूछा गया कि उन्हें सड़क पर उतरने और आंदोलन को किसने कहा था, तो उन्होंने कहा कि ऐसा करने को किसी ने नहीं कहा था। वे मैदान में खेलते हैं। इसी वजह से उसे बचाने के लिए सड़क पर उतर गए थे।
डीआरएम से समन्वय पर उठाया सवाल : जांच कमेटी डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा से भी मिली। उन्होंने गुरुवार की घटना का जिक्र कर यह सवाल उठाया कि जब आंदोलन की स्थिति थी तो सड़क निर्माण शुरू कराने से पहले समन्वय स्थापित क्यों नहीं किया गया। अगर पहले समन्वय हो जाता तो ऐसी घटना से बचा जा सकता था।
किसकी अनुमति से चली लाठी : आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट हेमंत कुमार से भी जांच कमेटी मिली। उनसे पूछा गया कि किसकी अनुमति से लाठी चार्ज किया गया। इस मामले में उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए उन्होंने भी विभागीय कमेटी का गठन किया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Posted By: Aditya Dubey R24 News