Publish Date: Tue, 21/Jan2020Kareena Kapoor और बाॅलीवुड के King Khan अगली फिल्म में एक साथ दिखने वाले हैं। उनकी अगली फिल्म को लेकर फिल्मी गलियारों से अलग-अलग खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में खबरें आई थीं कि उन्होंने स्क्रिप्ट पसंद कर ली और अगले दो महीनों में वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट करने जा रहे हैं। साथ ही उनके पास कई ऑफर आने की भी खबरें हैं।
R24 News : अब खबर आ रही है कि Kareena Kapoor और बाॅलीवुड के King Khan की अपकमिंग फिल्म राजकुमार हिरानी के साथ होगी। साथ ही इस फिल्म में शाहरुख के साथ करीना कपूर दिखाई देंगी। बता दें करीना हाल ही में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म गुड न्यूज में नजर आई थी और करीना ने आखिरी बार फिल्म आर।वन में शाहरुख के साथ काम किया था।
फैंस को है उनकी मूवी का इंतजार
दरअसल, शाहरुख खान ने 2018 में आई फिल्म जीरो के बाद कोई भी फिल्म नहीं की है, जिसके बाद से फैन उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। जीरो पर्दे पर खास कमाल नहीं कर पाई, जिसके बाद से शाहरुख कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं और बिना एक्सपेरिमेंट के फिल्म करना चाहते हैं। ऐसे में इस बार उम्मीद है कि वह किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं।
See Also
Soha Ali praises her Bhabhi ‘Kareena Kapoor Khan’
Posted By: Aditya Dubey R24 News