Publish Date: Thu, 6/Feb2020
R24News : शेयर बाजार आज गुरुवार को भी बढ़त के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 66.53 अंक की बढ़त के साथ 41,209.13 पर खुला है। खबर लिखे जाने तक यह अधिकतम 41,316.45 अंक तक गया है। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 30.85 अंक की बढ़त के साथ 12,120.00 पर खुला है और खबर लिखे जाने तक यह अधिकतम 12,144.7 अंकों तक गया है।
सेंसेक्स गुरुवार सुबह 9 बजकर 38 मिनट पर शुरुआती कारोबार में 140.92 अंक की बढ़त के साथ 41,283.58 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 44.15 अंक की तेजी के साथ 12,133.30 पर कारोबार कर रहा था। इस समय पर निफ्टी की 50 कंपनियों में से 43 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 7 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।
इन शेयरों में दिख रही तेजी
शुरुआती कारोबार में आज गुरुवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से ZEE ENTERTAINMENT ENTERPRISES, YES BANK, HCL TECHNOLOGIES, IOC और CIPLA के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दिखाई दी।
इन शेयरों में दिख रही गिरावट
शुरुआती कारोबार में आज गुरुवार को निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से TATA MOTORS, INFRATEL, KOTAK BANK, NTPC और HINDALCO के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दिखाई दी है।
भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल
भारतीय रुपया आज गुरुवार को मामूली गिरावट के साथ खुला है। रुपया आज एक डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की गिरावट के साथ 71.24 पर खुला है। गौरतलब है कि रुपया बुधवार को एक डॉलर के मुकाबले 71.21 पर बंद हुआ था। वहीं, क्रूड ऑयल की बात करें, तो गुरुवार सुबह क्रूड ऑयल डब्ल्यूटीआई 2.09 फीसद की तेजी के साथ 51.80 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था और ब्रेंट ऑयल 1.59 फीसद की तेजी के साथ 56.16 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।


