Publish date:Feb 04,Tue 2020
R24
News : Jhumka Like Bollywood: हर मौके, हर लुक और हर मूड के लिए झुमके ही काम आते हैं। चाहे पारंपरिक लुक अपनाना हो या फिर हर खास मौके पर अपना लुक स्पेशल बनाना हो, झुमके आपके हमेशा काम आएंगे। बाज़ार में आपको कई तरह की जूलरी मिल जाती है, एक झुमके हैं जो हर आकार और साइज़ के मिल जाएंगे। सोने से लेकर मोती, डायमंड, कुंदन, सिल्वर ऑक्सीडाइज़्ड या फिर टेराकोट्टा, आपको हर तरह के झुमके बाज़ार में मिल जाएंगे। Style Jhumka Like Bollywood झुमकों को कपड़ों के साथ स्टाइल करना भी आसान है लेकिन इसके बावजूद कई बार लोग किस तरह के झुमके खरीदें इसे लेकर फैसला नहीं कर पाते।
झुमकों को कपड़ों के साथ स्टाइल करना भी आसान है, लेकिन इसके बावजूद कई बार लोग किस तरह के झुमके खरीदें इसे लेकर फैसला नहीं कर पाते। अगर आप भी झुमकों को लेकर मन नहीं बना पा रही हैं तो बॉलीवुड डीवाज़ आपकी मदद करने के लिए तैयार हैं।
सारा अली खान, दीपिका पादुकोण जैसी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस आपको बता रही हैं कि कैसे झुमकों को स्टाइल किया जा सकता है।
जहां एक तरफ दीपिका पादुकोण झुमकों को साड़ियों के साथ स्टाइल करती हैं, तो दूसरी तरफ सोमन कपूर एलीगेंट ड्रेस के साथ, माधुरी दीक्षित, सारा अली खान, करीना कपूर और हीना खान दिखाती हैं कि सूट के साथ झुमकों को कैसे स्टाइल किया जा सकता है। वहीं, अदीति राव हैदरी कॉटन के साथ झुमके पहनती हैं तो जाह्नवी कपूर शिफॉन साड़ी के साथ। आइए बॉलीवुड सिलेब्रिटीज़ से सीखते हैं कि कैसे झुमकों को स्टाइल किया जा सकता है।
हमें उम्मीद है कि इन सितारों ने आपकी उलझन को ज़रूर दूर किया होगा। इनकी तरह आप भी साड़ी, सूट, ड्रेस या फिर लहंगे के साथ झुमकों को कई तरह से स्टाइल कर सकती हैं।