jan 27,2020
R24 News। Citizenship Amendment Act. पश्चिम बंगाल में सोमवार को विधानसभा में सीएए को लेकर प्रस्ताव पास हो गया है। नागरिकता संशोधन के विरोध में देश भर में धरना प्रदर्शन हो रहे हैं। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुरुआत से ही इस कानून का विरोध कर रही हैं।
Citizenship Amendment Act. पश्चिम बंगाल विधानसभा में सीएए को लेकर प्रस्ताव पास हो गया है।
नागरिकता संशोधन के खिलाफ प्रदर्शन लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से पास किए गए इस प्रस्ताव का कांग्रेस और लेफ्ट दोनों ही दल समर्थन कर रहे हैं।
गौरतलब है कि 22 जनवरी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता व सिलीगुड़ी के हिल्स इलाके में महाजुलूस निकाल केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था। इसी क्रम में दार्जिलिंग शहर में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में महाजुलूस भी निकाला गया था। यह जुलूस रार्बट्सन रोड से गांधी रोड, डीबी गिरि रोड, एनएच 55 होते हुए दार्जिलिंग मोटर स्टैंड तक गया था और बाद में सभा में तब्दील हो गया था। महाजुलूस को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे पूरे पहाड़ के लोग इसमें सम्मिलित होने आ गए हों।
यहां जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि हम सभी हिंदुस्तानी हैं लेकिन भाजपा इस कानून के नाम पर देश को बांटने की कोशिश कर रही है। क्या हिल्स में रहने वालों लोगों की कोई इज्जत नहीं है, जब भी चुनाव का समय आता है तो हिल्स के वोटरों को पैसे देकर खरीद लिया जाता है।
For more info kindly follow us on :
Posted By: Abhenav mishra R24new