R24 News
R24 News:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु में तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जा रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट गिर गए हैं।
नई दिल्ली, । India vs Australia 3rd ODI Match Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में कंगारू टीम ने खबर लिखे जाने तक 28 ओवर में 2 विकेट खोकर 155 रन बना लिए हैं। फिलहाल, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशाने क्रीज पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया की पारी, गिरे 2 विकेट
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज डिसाइडर मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, लेकिन डेविड वार्नर 3 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट हुए। वहीं, कप्तान एरोन फिंच 26 गेंदों पर 19 रन बनाकर रन आउट हो गए।
स्टीव स्मिथ ने 63 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
ऑस्ट्रेलियाई टीम में हुआ एक बदलाव
सीरीज डिसाइडर मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बदलाव हुआ है। कप्तान एरोन फिंच ने केन रिचर्डसन की टीम से बाहर किया है, जबकि जोश हेजलवुड को टीम में शामिल किया है। उधर, भारतीय टीम में कोई भी बदलाव नहीं देखने को मिला है। अच्छी बात ये है कि शिखर धवन और रोहित शर्मा चोट से उबर चुके हैं।
इस सीरीज का एक-एक मुकाबला दोनों टीमों ने जीत लिया है। ऐसे में आज ये वनडे मैच सीरीज डिसाइडर है, जिसमें मेजबान भारत और कंगारू टीम चमचमाती ट्रॉफी के लिए मैदान पर उतरेंगी।
अब तक ऐसा है सीरीज का हाल
तीन मैचों की इस वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। पहले मैच में भारत को 10 विकेट से हार मिली थी, जबकि दूसरे मैच में टीम इंडिया ने पलटवार किया था। राजकोट में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया था और सीरीज 1-1 से बराबर की थी।
Posted By: Abhenav mishra R24news