Publish Date:Sat, 19/Jan2020
R24 Rews : सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि कोलकाता यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विक्टोरिया मेमोरियल का नाम बदलकर ‘रानी झांसी स्मारक महल’ और कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलकर ‘डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी पोर्ट’ कर दिया।
न्यूज की पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला। विक्टोरिया मेमोरियल के नाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि कोलकाता पोर्ट के नाम को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर बदले जाने की घोषणा की गई है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर संजय एस धमेलिया (Sanjay S Dhameliya) ने दो तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है, ”आज प्रधानमंत्रीजी ने कोलकातामें विक्टोरिया मेमोरियल का नाम बदलकर “रानी झांसी स्मारक महल” कर दिया..और 150 वर्ष पुराने कोलकाता पोर्टका भी नामकरण किया..”डॉ.श्यामाप्रसाद मुख़र्जी पोर्ट🚩।”
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही भ्रामक पोस्ट
पड़ताल
victoriamemorial-cal.org की वेबसाइट पर विक्टोरिया मेमोरियल की वही तस्वीर मिली, जिसे फेसबुक पर वायरल किया जा रहा है।

विक्टोरिया मेमोरियल हॉल की वेबसाइट पर इसके नाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोलकाता दौरे के बाद भी इसका नाम विक्टोरिया मेमोरियल हॉल ही है।

अधिक जानकारी के लिए विक्टोरिया मेमोरियल हॉल के क्यूरेटर जयंत सेनगुप्ता के ऑफिस से संपर्क किया। सेनगुप्ता के जूनियर अधिकारी अशोक साहू ने बताया, ‘विक्टोरिया मेमोरियल हॉल के नाम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।‘
सर्च में 12 जनवरी 2020 को बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का एक ट्वीट मिला, जिसमें उन्होंने कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल का नाम बदलकर ‘रानी झांसी स्मारक महल’ किए जाने की मांग की थी। उन्होंने इसी ट्वीट में कोलकाता के पोर्ट ट्रस्ट का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर किए जाने के फैसले पर खुशी जाहिर की थी।
दूसरा दावा
दूसरा दावा कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट को लेकर किया गया है। पोर्ट की एक तस्वीर को कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का बताते हुए दावा किया गया है कि इसका नाम बदलकर ‘डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट’ कर दिया गया है।

रिवर्स इमेज में हमें यह तस्वीर अडानी ग्रुप के फेसबुक पेज पर मिली। तस्वीर के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक यह तस्वीर गुजराक के मुंद्रा पोर्ट की है, जिसे अडानी पोर्ट के नाम से भी जाना जाता है।

कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट पोर्ट के 150वें जयंती समारोह में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 जनवरी को कोलकाता में थे। इस दौरान उनकी मुलाकात वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी हुई। न्यूज एजेंसी ANI के ट्विटर हैंडल से 11 जनवरी को किए गए ट्वीट इसकी पुष्टि होती है।
#WATCH: PM Narendra Modi meets West Bengal CM Mamata Banerjee in Kolkata. The Prime Minister is in Kolkata to take part in 150th anniversary celebrations of the Kolkata Port Trust. pic.twitter.com/6r6ghcLlSu
— ANI (@ANI) January 11, 2020