Publish Date:Fri, 21/Feb2020
R24
News : कार्तिक आर्यन की फ़िल्म लव आज कल 14 फरवरी को रिलीज़ हो चुकी है। कार्तिक अब अपनी अगली फ़िल्मों की शूटिंग की तरफ़ बढ़ चुके हैं। कार्तिक भूल भुलैया 2 की शूटिंग कर रहे हैं। कार्तिक अपने करियर और पर्सनल लाइफ़ के अपटेड्स सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर करते रहते हैं। अपनी मॉम के साथ उनकी एक मज़ेदार बातचीत सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें उनके हाथ पर बैंडेज लगी हुई नज़र आ रही है। इस फोटो के साथ कार्तिक ने लिखा कि अपनी मॉम से दूर रहना अच्छा नहीं लगता, ख़ासकर जब चोट लगी हुई हो। आपकी पहले ही याद आ रही है। बता दें कि कार्तिक भूल भुलैया 2 की शूटिंग जारी करने के लिए गुरुवार शाम को जयपुर रवाना हुए हैं। कार्तिक कुछ दिनों पहले एक रियलिटी शो के सेट पर स्टंट करते हुए घायल हुए थे, जहां वो अपनी फ़िल्म लव आज कल को प्रमोट करने गये हुए थे।
कार्तिक ने फोटो जयपुर ट्रैवल करते समय पोस्ट की थी। कार्तिक की इस फोटो पर उनकी मां डॉ. मालती तिवारी ने भी दिलचस्प कमेंट किया है। उन्होंने लिखा- चाहे जितना मक्खन लगा लो, लेकिन मैं तुम्हें कभी बाइक नहीं खरीदने दूंगी। कार्तिक की मॉम के इस जवाब के पीछे एक मज़ेदार वाकया है।
कुछ दिन पहले कार्तिक ने अपना नया वीडियो व्लॉग अपलोड किया था, जिसमें वो अपनी टीम के साथ डिस्कशन कर रहे थे। दरअसल, कार्तिक एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं। मगर, टीम ने खुलासा किया कि उनकी मां इसके ख़िलाफ़ हैं और वह किसी भी हालत में उन्हें बाइक खरीदने देना नहीं चाहतीं।
ऊपर की पोस्ट में कार्तिक की मां ने उसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए बाइक ख़रीदने की इजाज़त देने से साफ़ इंकार कर दिया है। जयपुर में कार्तिक भूल भुलैया 2 का क्लाइमैक्स शूट कर रहे हैं, जो 10 दिनों तक चलेगा। यहां के बाद कार्तिक लखनऊ रवाना होंगे।
For more info kindly follow us on :