R24news
नई दिल्ली,R24news। तानाजी द अनसंग वॉरियर में शानदार काम करने के बाद सैफ़ अली ख़ान एक बार फिर तैयार हैं। साल 2020 की उनकी दूसरी फ़िल्म जवानी जानेमन जनवरी 31 को रिलीज़ होने वाली है। हाल ही में फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया। ट्रेलर को लेकर एक अच्छा रिस्पॉन्स भी देखने को मिला। ट्रेलर के बाद फ़िल्म का एक गाना भी रिलीज़ किया गया है। हालांकि, यह कोई नया गाना नहीं। फ़िल्म 90 के दशक के फेमस गान ‘ओले-ओले’ को रिक्रिएट किया गया।
ओले-ओले के नए वर्ज़न को देख कर पुराने गाने की याद आती है। पुराने गाने में सैफ़ अली ख़ान ने अपना जलवा दिखाया था। इस गाने में भी वह डांस करते नजर आ रहे हैं। ओरिजिनल गाने को अभिजीत भट्टाचार्य ने गाया था। वहीं, इस नए गाने को यश नार्वेकर ने गाया है। एक बार फिर पुराने गाने को नया कलेवर देने का काम तनिष्क बाग्ची ने किया है। इससे पहले भी तनिष्क पिछले कुछ समस से यह काम करते आ रहे हैं।
ओले-ओले के नए वर्ज़न को देख कर पुराने गाने की याद आती है। पुराने गाने में सैफ़ अली ख़ान ने अपना जलावा दिखाया था। इस गाने में भी वह डांस करते नजर आ रहे हैं।
ओले-ओले के नए गाने को लेकर सोशल मीडिया पर मिला-
जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। कुछ लोगों को नया वर्ज़न पसंद आया, तो कुछ यूजर्स ओरिजिनल को बेहतर बता रहे हैं। कुछ यूजर्स रिमिक्स गाने की पंरपरा को लेकर ही सवाल खड़ा कर रहे हैं। अब देखना है कि फ़िल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।
आपको बता दें कि सैफ़ अली इस फ़िल्म में एक ऐसे आदमी का किरदार निभा रहे हैं, जो काफी मस्त मौला है। उस आदमी को सिर्फ पार्टी करने से मतलब है। उसकी एक बेटी है, जिसके बारे में उसे पता है। लड़की अपने मां-बाप दोनों को खोज़कर मिलाती है। फ़िल्म का कॉन्सेप्ट थोड़ा-सा अलग है और लोगों को पसंद आ रहा है। फ़िल्म में सैफ़ अली ख़ान के साथ तब्बू ने स्क्रीन शेयर किया है।
गौरतलब है कि सैफ़ अली ख़ान की इस साल की पहली फ़िल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर फिलहाल बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। सैफ़ के किरदार उदयभान को लोग पसंद भी कर रहे हैं।
Posted By: Abhenav mishra R24news