Publish Date:Fri, 21/Feb2020
R24
News :बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता बॉलीवुड की दिग्गज अभिनत्रियों में से एक हैं। आज उनकी फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ रिलीज़ हुई है जिसमें आयुष्मान खुराना लीड रोल निभा रहे हैं। नीना अपनी फिल्मों के अलावा अपनी फोटोज़ की वजह से भी काफी चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी हॉट फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं। लेकिन हाल में ही एक्ट्रेस ने अपना ऐसा वीडियो शेयर किया जो आपको थोड़ा भावुक कर देगा। उस वीडियो में बोलते-बोलते नीना खुद भी थोड़ा भावुक नजर आईं।
वीडियो में नीना कहती हैं, ‘आज मैंने टीवी पर एक लाइन सुनी, जब परिवार पर हो वार… इंसान हर हद करे पार।सुनने में ये एक सिंपल सी लाइन लगती है, लेकिन इसे सुनकर मुझे एक ऐसे इंसान की याद आई जिसने मेरे लिए खुद को छोड़ दिया। खुद से दूर जाकर हमारे पास आने वाले वो कोई और नहीं बल्कि मेरे पापा थे। मैं और पापा एक दूसरे से बहुत अलग थे हम लड़ते झगड़ते लेकिन साथ बढ़ते। मैं अपने सपनों के पीछे भागती और वो मेरे ख्वाबों के लिए अपने ख्वाब दूर छोड़ आए। जब-जब इस दुनिया ने मुझे सताया मैंने अपने पापा को करीब पाया। उन्होंने ना सिर्फ मुझे बल्कि मेरी बेटी को भी अपनाया, मेरी बेटी का ख्याल रखा। वो हर हाल में मुस्कुराते और मेरा साथ निभाते। लेकिन एक दिन वो हमसे सबसे दूर इस दुनिया को छोड़कर चले और उस दिन में मझे एहसास हुआ कि मैंने अपने पापा के साथ-साथ अपनी मां को भी खो दिया। उस दिन में मुझे एहसास हुआ कि किसी को खो देने का दुख क्या होता है’। ये कहानी सुनाते सुनाते नीना भावुक हो गईं। देखें वीडियो।
For more info kindly follow us on :