R24news
नई दिल्ली, फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन और सारा अली अभिनीत फिल्म लव आज कल के ‘शायद सांग लांच से पहले दोनों के व्हाट्सएप चैट लीक हो गए हैंl इसमें दोनों को एक दूसरे को मिस करने की बात लिखते हुए देखा जा सकता हैl इसके अलावा कार्तिक सारा अली खान को फिल्म लव आजकल का एक गाना भी भेजते हैl
जोकि फिल्म के अगले गाने की लिंक है और गाने के बोल ‘शायद’ हैl फिल्म लव आजकल का शानदार ट्रेलर जारी कर दिया गया है। यह आते ही वायरल हो गया और लोगों ने इसे हाथों-हाथ लिया। जारी हुए टीज़र में सारा को जो और कार्तिक को वीर के रूप में एक दूसरे को मैसेज भेजते देखा जा सकता है।
रुमर्ड कपल सारा अली खान और कार्तिक आर्यन अभिनीत फिल्म लव आज कल का पहला गाना लांच होने के लिए तैयार किया। शायद सांग आज रिलीज होनेवाला है। इस गाने के प्रमोशन के लिए इस टीजर को जारी किया गया हैl फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने अपने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जारी किया हैं। वीडियो क्लिप में सारा और कार्तिक को टेक्स्ट के साथ बातचीत करते हुए देख सकते हैं।मैडॉक फिल्म्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘हर ‘शायद’ का एक अलग मतलब होता है। आज सांग रिलीज हो रहा है।’ वीडियो क्लिप में ज़ो और वीर की केमिस्ट्री की देख सकते। पीटीआई के साथ बातचीत में इम्तियाज़ अली ने सारा अली खान की जमकर सराहना कीl उन्होंने कहा कि एक्टिंग, लुक, डांस और ऑनस्क्रीन प्रेसेंस के लिए वह पहली पसंद थीं।
दिल और दिमाग के बीच की में दर्द से बचने की भूमिका उन्होंने बहुत अच्छी तरह से निभाई है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में दोनों ने अपनी भूमिका के बारे में बहुत कुछ बताया। इम्तियाज अली की फिल्म नाम लव आजकल 14 फरवरी 2020 को रिलीज होने वाली है।
Posted By: Abhenav mishra R24news