R24news
R24news;आजाद हिन्द फौज बनाकर अंग्रेजों को कड़ी टक्कर देने वाले सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओडिशा के कटक में एक बंगाली परिवार में हुआ था। भारत के स्वतंत्रता संग्राम का हिस्सा रहे नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देश को ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा’ का नारा दिया था। जो युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हुआ।
लोगों के बीच नेताजी सुभाष चन्द्र बोस भारत के एक महान स्वतंत्रता सैनानी के रूप में पहचाने जाते हैं। उनके द्वारा दिया गया ‘जय हिन्द जय भारत का नारा, भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया हैं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने भारत को अंग्रेजों से स्वतंत्र कराने में महत्वपूर्व भूमिका निभाई थी।हालांकि उनकी मत्यु आज भी लोगों के लिए एक रहस्य ही बनी हुई है। आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिन पर जानते हैं वो अनमोल विचार, जिससे भर गया युवाओं के दिल में जोश।
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के अनमोल विचार-
-‘मेरे पास एक लक्ष्य है जिसे मुझे हर हाल में पूरा करना हैं। मेरा जन्म उसी के लिए हुआ है ! मुझे नेतिक विचारों की धारा में नहीं बहना है’।
-‘अपनी ताकत पर भरोसा करो, उधार की ताकत तुम्हारे लिए घातक है’।
-‘याद रखिए सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है’।
-‘इतिहास में कभी भी विचार-विमर्श से कोई वास्तविक परिवर्तन हासिल नहीं हुआ है’।
-‘अगर संघर्ष न रहे, किसी भी भय का सामना न करना पड़े, तब जीवन का आधा स्वाद ही समाप्त हो जाता है’।
-‘हमारा कार्य केवल कर्म करना हैं ! कर्म ही हमारा कर्तव्य है ! फल देने वाला स्वामी ऊपर वाला है’।
-‘संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया, मुझमे आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ ,जो पहले मुझमे नहीं था’।