Publish Date: Thu, 23/Jan202
नई दिल्ली,R24news: Xiaomi ने भारतीय बाजार में पिछले साल अगस्त में अपना Android One प्रोग्राम वाला स्मार्टफोन Mi A3 लॉन्च किया था, जो कि अब कम कीमत में उपलब्ध हो रहा है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर फोन की कीमत में कटौती की घोषणा की है। इसके बाद यूजर्स इसे Mi.com के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India और Flipkart से भी खरीदा जा सकता है। साथ ही यह फोन रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध हो रहा है। बता दें कि ये कटौती 4GB और 6GB दोनों वेरिएंट में की गई है।
Xiaomi के इंडिया चीफ मनु कुमार जैन ने ट्वीटर पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि Xiaomi Mi A3 की कीमत मं 1,000 रुपये की कटौती की गई है। इसके बाद भारत में 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल को 14,999 रुपये खरीदा जा सकता है। यह Android One फोन भारत में ब्लू, व्हाइट और ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
Xiaomi Mi A3 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Xiaomi Mi A3 में ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है और यह Android 9 Pie ओएस पर आधारित है। फोन में 6.8 इंच का एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1560 पिक्सल है। फोन की स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से कोटेड है और इसमें 19.5:9 आस्पेक्ट रेशयो दिया गया है। यह फोन Snapdragon 665 चिपसेट से लैस है और इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है।