Publish Date:Mon, 13/April 2020
R24News : कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से कई इवेंट कैंसिल हो गए हैं और कई इवेंट को पोस्टपोन कर दिए गए हैं। इसमें ऋचा चड्ढा और अली फ़ज़ल की शादी भी शामिल हो गई है। पहले बताया जा रहा था कि ऋचा और अली फ़ज़ल की शादी अप्रैल में हो सकती है, लेकिन अब इस तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। अब खबरें आ रही हैं कि दोनों ने अपने शादी को अक्टूबर तक आगे बढ़ा दिया है।
अक्टूबर में होगी शादी
हाल ही में अली फ़ज़ल ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब सभी की जिंदगी ही पोस्टपोन हो रही है, तो फिर तो यह शादी का मामला है। इसके लिए अलावा अली ने वर्तमान स्थित को लेकर कहा कि देखते हैं यह खत्म होने तक चीजें कितनी बदल जाती हैं। साथ ही इससे पहले उन्होंने कहा था कि हम असल में दोनों ही चीजों को लेकर थोड़े लेट थे और अस्त व्यस्त थे तो इसलिए हमने कोई हॉल बुक नहीं किया और इंविटेशन कार्ड भी नहीं छपवाए थे। तो कहीं ना कहीं इसके चलते हमारे पैसे बच गए।
कोर्ट में हो चुका रजिस्ट्रेशन
बता दें कि ऋचा और अली फ़ज़ल ने 15 फरवरी को ही फैमिली कोर्ट में शादी के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है ऐसे में अब वो 15 मार्च के बाद कभी शादी कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि पहले दोनों पहले कोर्ट मैरिज करेंगे उसके बाद कोई भी सेलिब्रेशन होगा। पहले अप्रेल में शादी की तारीख मानी जा रही थी, जो अब आगे बढ़ गई है। आपको बता दें कि अली और रिचा पहली बार 2012 की फ़िल्म ‘फुकरे’ के सेट पर मिले थे और तभी से दोनों दोस्त हैं।
हालांकि, डेट करना 2015 में शुरू किया और 2017 में दोनों ने अपनी रिलेशनशिप को सार्वजनिक कर दिया। अब फाइनली दोनों शादी करने जा रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें आती रहती हैं और दोनों खुलकर अपनी शादी को लेकर इंटरव्यू में जवाब देते हैं।


