नई दिल्ली, ‘बाहुबली’ प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है। चार दिन में फिल्म ने हिंदी सिनेमा में करीब 100 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। वहीं वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 294 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। हालांकि फिल्म को लेकर लोगों के रिव्यू मिले जुले आ रहे हैं। ‘साहो’ दर्शकों का दिल जीतने में उतनी कामयाब नहीं हो पाई है, जितनी प्रभास की ‘बाहुबली’ हुई थी।
अब इसी बीच ‘साहो’ के सामने एक और मुसीबत आकर खड़ी हो गई है। फिल्म पर स्क्रिप्ट चोरी करने का आरोप लगा है। फ्रेंच डायरेक्टर Jérôme Salle ने फिल्म की स्क्रिप्ट चुराने का आरोप लगाया है। दरअसल, कुछ दिन पहले एक शख्स ने Jérôme Salle को टैग करते हुए ट्वीट किया और बताया कि ‘साहो’ को उनकी फिल्म ‘लार्गो फिंच’ से कॉपी किया है।