दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ की एक्ट्रेस संजना सांघी को आईएमडीबी की ब्रेकआउट स्टार 2020 सूची में पहला स्थान मिला हैl फिल्म ‘दिल बेचारा’ का निर्देशन मुकेश छाबड़ा ने किया थाl इस फिल्म में संजना सांघी ने प्रमुख भूमिका निभाई थीl संजना सांघी आईएमडीबी की ब्रेकआउट कलाकारों की सूची में सबसे ऊपर है। उन्होंने दर्शकों का इंस्टाग्राम पर धन्यवाद दिया और इसे ‘सपना’ बताया।
खुद की मुस्कुराते हुए फोटो शेयर करते हुए संजना ने लिखा, ‘इससे ज्यादा नहीं मुस्कुरा सकती और मुस्कुराना बंद नहीं कर पा रही हूं! @imdb @imdbpro इस विशाल सम्मान के लिए धन्यवाद। इस वर्ष की नंबर 1 ब्रेकआउट स्टार घोषित किया जाना एक सपना है।’ संजना ने आगे लिखा, ‘दुनिया के सर्वश्रेष्ठ दर्शकों के लिए, यह पहले आपका है और फिर मेरा है। यह आपके कारण ही है। आपने यह सब कर दिखाया हैl सभी की आभारी हूं कि मुझे उन लोगों के साथ काम करने का सौभाग्य मिला है, जो मेरे अंदर ऐसी क्षमता को पहचानते थे जिसे मैं खुद में कभी नहीं देख पाई।’
संजना IMDb द्वारा जारी की गई सूची में सबसे ऊपर है और इसके बाद ईशा तलवार, हर्षिता गौर, स्वस्तिका मुखर्जी और अहाना कुमरा हैं। हंसल मेहता की वेब सीरीज स्कैम 1992: हर्षद मेहता स्टोरी में नजर आनेवाली श्रेया धनवंतरी ने सूची में छठे स्थान पर है। तृप्ति डिमरी, जयदीप अहलावत, निथ्या मेनन और निहारिका लायरा दत्त ने भी टॉप टेन में जगह बनाई है
संजना जल्द कपिल वर्मा की फिल्म ओम: द बैटल विदइन की शूटिंग शुरू करेंगीl इसमें उनके अलावा आदित्य रॉय कपूर की अहम भूमिका है। फिल्म के बारे में बताते हुए संजना ने कहा था, ‘एक्शन जॉनर में इतनी जल्दी उतरना, एक ऐसी चीज है जिसे मैं सम्मान के रूप में देखती हूंl मैं मेरे निर्माता अहमद खान, जी स्टूडियो और मेरे निर्देशक की बहुत आभारी हूंl’ संजना और सुशांत की फिल्म का बहुत पसंद किया गया थाl