नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi Mi A3 लेटेस्ट एंड्रॉइड वन स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन ग्लॉसी फिनिश, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। Mi A3 की खासियतों में 32MP सेल्फी कैमरा, 48MP रियर प्राइमरी सेंसर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 SoC, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और स्टॉक एंड्रॉइड सॉफ्टवेयर सम्मिलित है। Mi A3 आज पहले बार सेल के लिए उपलब्ध होगा। हैंडसेट के 4GB/64GB मॉडल की कीमत को Rs 12999 में पेश किया गया है। वहीं, इसके 6GB/128GB मॉडल की कीमत Rs 15999 है। फोन तीन कलर विकल्प- “Not Just Blue”, “More Than White”, और “Kind of Gray” में आता है। इसे आप Amazon India, Mi.com, और Mi Home stores से खरीद सकते हैं। जल्द ही इसे ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध करवाया जाएगा।