नई दिल्ली । Fake Pilot arrested at IGI Airport : दिल्ली एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगे सीआइएसएफ (CISF) ने मंगलवार की शाम एक बड़ा हादसा होने बचा लिया है। इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर से सीआइएसएफ के जवानों ने एक फर्जी पायलट को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह फर्जी पायलट बड़े ही शातिराना तरीके से एयरपोर्ट पर इंट्री करने की जुगत में था। हालांकि समय रहते इसे गिरफ्तार कर बड़ा हादसा टाला गया है। अगर यह इंट्री लेने के बाद अंदर किसी प्लेन में चला जाता तो शायद किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था।
टला हादसा
मिली जानकारी के अनुसार लुफ्थांसा एयरलाइंस के चीफ सिक्युरिटी ऑफिसर आदित्य सिंह ने सीआइएसएफ को बताया कि एक शख्स लुफ्थांसा एयरलाइंस के प्लाइट कैप्टन के गेटअप में एयरपोर्ट पर इंट्री लेने की फिराक में है। उसके पास एक फर्जी आइकार्ड भी था जो लुफ्थांसा एयरलाइंस के जैसा दिख रहा था।